Thursday, June 5, 2025

असम पुलिस ने वजाहत खान के घर पर दी दबिश, अब्बा बोले- न मालूम कहाँ गया: पहले शर्मिष्ठा के खिलाफ शिकायत कर जेल भेजा, अब खुद पर बनी तो हो गया ‘फरार’

जिस वजाहत खान ने शर्मिष्ठा पैनोली को ‘हेट स्पीच’ के चक्कर में जेल भिजवाया था, अब वो खुद मुसीबत में हैं। आरोप है कि वजाहत ने भी नफरत फैलाई और लोगों की धार्मिक भावनाएँ भड़काईं। पहले कोलकाता पुलिस वजाहत खान को ढूँढ रही थी और अब असम पुलिस भी उनके घर पहुँच गई है। लेकिन वजाहत खान फरार है।

असम पुलिस की टीम वजाहत खान के कोलकाता वाले घर गई, पर कोई नहीं मिला। वजाहद के अब्बू सआदत खान भी घर पर नहीं थे, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

रविवार (1 जून 2025) दोपहर से ही वजाहत गायब हैं, और अब्बू का कहना है कि उन्हें नहीं पता। पुलिस भी मान रही है कि FIR के बाद से वजाहत ‘फरार’ हैं।

वजाहत, जो रशीदी फाउंडेशन का मुखिया है। उस पर अब कई राज्यों में केस चल रहे हैं। वजाहत के खिलाफ उसी गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में शिकायत हुई है, जहाँ शर्मिष्ठा के खिलाफ की थी। आरोप है कि वजाहत ने धार्मिक समुदायों को निशाना बनाते हुए भड़काऊ पोस्ट डाले हैं। कोलकाता पुलिस ने दो बार वजाहत खान को बुलाया था, लेकिन वो दोनों बार फरार था।