Friday, January 31, 2025

शरीयत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, UCC ज्यादती’ : बरेली के मौलाना ने लोगों को भड़काया, सड़कों पर उतरने का किया ऐलान

आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के मुखिया मौलाना अदनान मियाँ ने ऐलान किया है कि वह उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता (UCC) का विरोध करेंगे। उन्होंने इसे शरीयत से खिलवाड़ करार दिया है और कहा कि यह मुस्लिमों को बर्दाश्त नहीं है।

अदनान मियाँ ने ऐलान किया है कि मुस्लिम इस कानून के विरोध में सड़क पर उतर जाएँगे। उन्होंने कहा है कि UCC लाने से बुरे असर होंगे जो पूरे देश में देखने को मिलेंगे। मौलाना अदनान ने कहा है कि UCC कानून को लकर वह सब्र नहीं कर सकते और अब कोर्ट भी जाएँगे।

गौरतलब है कि 27 जनवरी, 2025 को उत्तराखंड में UCC लागू किया गया है, इसके चलते तीन तलाक और चार निकाह जैसी कुप्रथाओं पर रोक लग गई है।