Sunday, June 22, 2025

7 महीने में की 25 शादी, हर बार गहने-नकदी लेकर हुई फरार: 23 साल की ‘लुटेरी दुल्हन’ को पुलिस कॉन्स्टेबल ने कुँवारा बनकर भोपाल में पकड़ा

राजस्थान पुलिस ने 23 साल की लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। अनुराधा पर सात महीने में 25 पुरुषों से झूठी शादी कर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने बताया कि ‘लूट एंड स्कूल ब्राइड’ को स्टिंग ऑपरेशन चलाकर पकड़ा गया है। अनुराधा के पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। ये गिरोह छोटे शहरों में रहने वाले कुँवारे हताश लड़कों को निशाना बनाती थी।

पुलिस के अनुसार, मामला तब सामने आया जब राजस्थान के माधोपुर में अनुराधा के खिलाफ 03 मई 2025 को केस दर्ज किया गया। पीड़ित विष्णु ने बताया कि उन्होंने सुनीता और पप्पू मीणा नाम के दो एजेंटों को दो लाख रुपए दिए थे। एजेंट ने अनुराधा संग रिश्ता तय कराया। 20 अप्रैल 2025 को दोनों की शादी हुई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद 02 मई 2025 को अनुराधा कीमती सामान लेकर भाग गई।

जानकारी के अनुसार, पहले अनुराधा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के एक अस्पताल में काम किया करती थी। घरेलू झगड़े के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया और भोपाल चली गई। वहाँ जाकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह में शामिल हो गई। यह गिरोह बिचौलिया बनकर व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर शादी कराता था। फिर दुल्हन एक सप्ताह के भीतर घर का सारा सामान लेकर फरार हो जाती थी।