बिहार के किशनगंज जिले में 19 जून को मुस्लिम महिला और उसकी दुधमुँही बच्ची की हत्या कर दी गई। मामला पोठिया थाना क्षेत्र के तेलीबस्ती का है, जहाँ अनसरी बेगम और उनकी छह महीने की बेटी की गला रेतकर नृशंस हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया।
पुलिस ने अनसरी के ससुर फारुख आलम और देवर एहसान आलम को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में अपराध कबूल लिया। एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि फारुख आलम अपनी विधवा बहू अनसरी बेगम पर लंबे समय से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। वहीं, एहसान आलम अनसरी पर निकाह के लिए दबाव बना रहा था।
अनसरी के बार-बार इनकार करने से नाराज होकर दोनों ने गुस्से में आकर रात में उनके कमरे में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर माँ-बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए।
किशनगंज जिलांतर्गत पोठिया थाना क्षेत्रांतर्गत माँ–बेटी हत्याकांड का उद्भेदन महज 24 घंटों के अंदर करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । pic.twitter.com/076w7lkoMk
— Kishanganj Police (@KISHANGNJPOLICE) June 20, 2025
पुलिस ने तयबपुर के तेलीभिट्टा से दोनों को धर दबोचा। हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए। अनसरी के अब्बू नजीमुद्दीन ने ससुराल पक्ष पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।