Saturday, April 19, 2025

₹25 हजार में रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को पहुँचा देते थे दिल्ली, BSF ने नॉर्थ-ईस्ट में चलाया अभियान: 15 को पकड़ा, 187 मोबाइल भी बरामद

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने मेघायल और त्रिपुरा बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए 11 घुसपैठियों और 4 भारतीय सहायकों को पकड़ा है। इनमें से 7 बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, तो 4 रोहिंग्या। इन्हें इन राज्यों के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों से रविवार (16 मार्च 2025) को पकड़ा गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ ने इस ऑपरेशन के दौरान 187 सेकंड हैंड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मोबाइल फोनों की बरामदगी त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले से हुई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मेघालय में पकड़े गए बांग्लादेशी घुसपैठियों में एक महिला भी शामिल हैं, तो उनके साथ 2 भारतीय सहायक भी पकड़े गए।

इसके अलावा त्रिपुरा के धर्मनगर में 2 महिलाओं समेत 4 रोहिंग्या पकड़ए गए। रोहिंग्या की पहचान जाहिद आलम, मंतजुल हक, मीन तारा और पुटू अख्तर के तौर पर की गई। इसके अलावा मुनीम और इकबाल नाम के 2 भारतीय सहायकों को भी पकड़ा गया है। जाहिद ने बताया कि वो दिल्ली जाना जाता था और उसने तारबंदी से बचते हुए त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में आने वाले कैलाशहर से जाने की योजना बनाई थी। इसके लिए भारतीय तस्करों को 25 हजार रुपए भी दिए थे।