अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास गुरुवार (26 दिसम्बर, 2024) को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। इस इलाके में दुकानदारों और बाकी लोगों ने काफी अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से झगड़ा भी किया। प्रशासन ने कहा कि कार्रवाई चलती रहेगी। इस बीच जायरीनो को भी रोका गया।
यह कार्रवाई नगर निगम ने अजमेर प्रशासन के साथ मिलकर अजमेर दरगाह के दिल्ली गेट और अढ़ाई दिन झोपड़ा समेत बाक़ी इलाके में की है। नगर निगम ने नालियों और गलियों में किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। यह कार्रवाई यहाँ होने वाले उर्स से पहले की गई, जिसमें लाखों लोग आते हैं।
यहाँ दुकानदारों को पहले भी नोटिस दिया गया था। गौरतलब है कि हाल ही में दरगाह के सर्वे की माँग करने वाली एक याचिका स्थानीय कोर्ट में दायर की गई थी। हालाँकि, अभी इसको लेकर सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रोक लगी हुई है।