Tuesday, March 11, 2025

कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कब्जा कर हुआ था निर्माण: हाई कोर्ट का स्टे खत्म होते ही हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध रूप से बनाई गई मदनी मस्जिद को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर गिरा दिया। इस मस्जिद को बिना नक्शा पास कराए ही बनवाया गया था। इतना ही नहीं, इसका कुछ हिस्सा थाने और नगरपालिका की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। शिकायत के बाद 18 दिसंबर 2024 को इसकी जाँच शुरू की गई थी। जाँच के दौरान तीन नोटिस का मस्जिद कमिटी ने कोई उत्तर नहीं दिया।

नक्शा पेश नहीं करने पर प्रशासन ने मस्जिद पर कार्रवाई का नोटिस जारी किया। इसके बाद मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट चला गया। इसके बाद हाई कोर्ट ने 8 फरवरी तक मस्जिद पर कार्रवाई से रोक लगा दी। स्टे का समय खत्म होने के अगले ही दिन प्रशासन भारी पुलिस पुलिस बल के साथ लगभग आधा दर्जन बुलडोजर लेकर पहुँचा और हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद को मटियामेट कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह मस्जिद साल 1999 में बनना शुरू हुआ था। जब इसका निर्माण शुरू हुआ था, उस समय इसके सिर्फ दो मंजिल का नक्शा पास हुआ था। बाद में नियम-कानून को दरकिनार करके मस्जिद को चार मंजिल और भूतल का निर्माण कराया गया। इसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत सीएम योगी से की तो उन्होंने प्रशासन को इस पर कार्रवाई का आदेश दिया।

प्रशासन का कहना है कि मस्जिद के नाम पर कोई जमीन नहीं है। मुस्लिम पक्षकार के नाम पर सिर्फ 15 डिसमील जमीन है। बाकी नगरपालिका की 23 एकड़ जमीन पर कब्जा करके इस मस्जिद को और भी विशाल बनाया जा रहा था। नगरपालिका बार-बार इसको लेकर चेतावनी देता था, लेकिन मुस्लिम पक्ष उसे दरकिनार कर देता था।