उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी में ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में उन दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया जो नगर के मुंसिफ रोड स्थित न्यायालय के सामने कब्जा करके बना ली गई थीं।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर को नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार सोनकर नगर पालिका की टीम के साथ मुंसिफ रोड पहुँचे, यहाँ डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को चिह्नित किया और उसके बाद वहाँ बुलडोजर कार्रवाई हुई।
इस एक्शन से पहले नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि उन्होंने चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस सख्त रुख के कारण कई दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाना शुरू कर दिया।