पुलिस के मुताबिक जमीन के अंदर गड़ा धन पाने के लिए दोनों ने लड्डू खाया था। बताया जा रहा है कि इस लड्डू में जहर था जिसकी वजह से दोनों की मौत हुई। मृतक के रिश्तेदार रामसिंह ने आलिम कमरुद्दीन पर आरोप लगाया था कि उसने आत्महत्या के लिए दोनों को उकसाया था। कमरुद्दीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कमरुद्दीन ने बताया है कि जादू-टोना के नाम पर उसने मृतक से काफी पैसे ले लिए थे। अब दोनों रुपए वापस करने को कह रहे थे। 8 मई को दोनों को कमरुद्दीन ने अपने पास बुलाया और नीम के पेड़ के नीचे बैठकर जादू-टोना करने लगा। उसने कहा कि पेड़ के नीचे लड्डू खाने पर एक जिन्न हाजिर होगा जो उन्हें काफी धन देगा। इसपर विश्वास कर दोनों मृतकों ने लड्डू खाया जिससे उनकी जान चली गई।
54 साल का मृतक रामनाथ मक्खनपुर के गोकुल गाँव का रहने वाला था जबकि पूरन सिंह इंदिरानगर में रहता था। इनके शव के पास लड्डू, नींबू और पानी से भरा गिलास मिला था। पास ही नीम के पेड़ पर एक गुड्डा मिला था जिस पर सुईयाँ चुभोई गई थी।