Wednesday, March 12, 2025

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया, 2 जवान भी बलिदान: घायलों को लाने के लिए भेजा गया MI-17 हेलीकॉप्टर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में पुलिस ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में 2 जवान भी बलिदान हुए हैं, जबकि 2 जवान घायल हो गए हैं। नक्सलियों की धड़-पकड़ के लिए बस्तर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है।

बस्तर संभाग के आईजी सुंदर राज ने बताया कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर फोर्स रवाना की गई है। बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। घटनास्थल से ऑटोमेटिक राइफल और विस्फोटक सहित अन्य हथियार भी भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं।