छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूरे प्रदेश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस बाबत पूरे प्रदेश के कार्रवाई की जा रही है। बकौल विजय शर्मा तमाम घुसपैठियों को चिन्हित करके पहले जेल और बाद में उनके देश भेजा जाएगा।
विजय शर्मा ने घुसपैठियों और उन पर चल रही कार्रवाई का एक आँकड़ा भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि बस्तर और कवर्धा जिलों से लगभग 850 बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर के उनके मुल्क वापस भेजा गया है। इसमें बस्तर से 500 और कवर्धा से 350 घुसपैठी शामिल हैं।
कोंडागांव की जिला जेल में अभी 46 घुसपैठी बंद हैं। कानूनी प्रक्रियाओं के बाद इन्हें भी बांग्लादेश वापस रवाना कर दिया जाएगा। विजय शर्मा के अनुसार दुर्ग जिले में भी बांग्लादेशी घुसपैठ की सूचना मिली है जिस पर जाँच करवाई जा रही है। इसके के साथ पूरे प्रदेश में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।