OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025

‘रोज 8-10 लोगों को मरना चाहिए’: कर्नाटक के कॉन्ग्रेस नेता ने वक्फ कानून के विरोध में हिंसा के लिए भड़काया, अजमेर से गिरफ्तार

कर्नाटक के दावणगेरे से कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व नगर पार्षद अहमद कबीर खान को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कबीर खान पर वक्फ अधिनियम के विरोध में वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने का आरोप है। वीडियो में खान ने मुसलमानों से सड़कों पर उतरने, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और कानून का विरोध करने के लिए जान की कुर्बानी देने का आह्वान किया था।

कबीर खान का वीडियो आठ अप्रैल 2025 को वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें वक्फ कानून के विरोध के रूप में मुसलमानों को हिंसा और दंगे भड़काने के लिए उकसाते हुए देखा गया था। खान ने दो मिनट के वीडियो में कहा, “बैनर पकड़ना और याचिकाएँ दायर करना मदद नहीं करेगा। बसों और ट्रेनों में आग लगा दो, कुछ लोगों को अपनी जान कुर्बान करने दो। बलिदान होना चाहिए। हर शहर में 8-10 लोगों की मौत होनी चाहिए। 50-100 मामले दर्ज होने चाहिए। यह सब होना चाहिए।”

वीडियो वायरल होने के बाद कबीर खान ने अपना फोन बंद कर दिया और छिप गया। कर्नाटक पुलिस को आरोपित के अजमेर में होने का इनपुट मिला। अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कि उसे आजाद नगर क्षेत्र से पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।