कॉन्ग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक बार फिर झूठी खबर फैलाई है। पवन खेड़ा ने दावा किया कि सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के लिए वीजा निलंबित कर दिया है। इसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति के लगातार पतन का एक ताजा उदाहरण बता दिया। उन्होंने इस फेक न्यूज को एक्स पर पोस्ट किया।
Saudi Arabia suspending visas for 14 countries, including India, is just the latest blow in a steady collapse of India’s foreign policy under Modi.
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 9, 2025
China blocked naming the attackers at the UN. Pakistan won the backing from China, Russia, Iran, Turkey, and Malaysia, all…
इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में कई झूठे दावे किए कनाडा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 की बैठक में नहीं बुलाए जाने की बात कही। खेड़ा यहीं नहीं रुके। उन्होंने पाकिस्तान को रूस, ईरान, तुर्की और मलेशिया का समर्थन मिलने की बात भी कही।
वहीं, पवन खेड़ा के दावे को विदेश मंत्रालय (MEA) ने सिरे से नकार दिया। MEA ने आधिकारिक बयान जारी कर इस दावे को झूठा बताया। उन्होंने लिखा,”ऐसा दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के नागरिकों के लिए ब्लॉक वर्क वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह दावा बिल्कुल गलत है।”
CLAIM: Saudi Arabia temporarily suspends issuance of block work visas for citizens from 14 countries, including India.
— MEA FactCheck (@MEAFactCheck) June 9, 2025
This CLAIM is FALSE.
FACT: The Saudi Government has not issued any notification on this matter. As a matter of practice, during the Hajj season, there are… pic.twitter.com/8dkJddhj3y
MEA ने फैक्ट चेट करते हुए बताया कि हज के दौरान में भीड़भाड़ से बचने के लिए अल्पकालिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जो हज के समापन के साथ समाप्त हो जाते हैं। इस फैक्ट को अनदेखा करते हुए कॉन्ग्रेस नेता ने बिना किसी पुष्टि के यह फेक खबर फैला दी, जिसके बाद उन्हें काफ़ी ट्रोल भी किया गया।