दिल्ली के वसंत कुज इलाके में मोहम्मद रेहान ने हिंदू युवती को शादी का झाँसा देकर रेप किया। पीड़िता दो बार गर्भवती भी हुई। रेहान ने धोखे से उसका गर्भपात करा दिया। परेशान युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती का सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 वर्षीय पीड़िता की माँ ने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि मोहम्मद रिहान ने धर्म छिपाकर बेटी से दोस्ती की। फिर कई सालों तर शादी का झाँसा देकर रेप किया। इसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली और वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता की माँ ने पुलिस को उसका फोन भी दिया, जिसमें रिहान की वॉइस रिकॉर्डिंग हैं।
पुलिस ने आरोपित मोहम्मद रिहान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रिहान एयरपोर्ट पर लोडर का काम करता है। फिलहाल वह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश के लिए दबिश डाल रही है।