Monday, February 10, 2025

ताहिर हुसैन के बाद शिफा उर रहमान को भी कस्टडी पेरोल, AIMIM ने ओखला से दिया है टिकट: दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों में UAPA के तहत है बंद

दिल्ली दंगों के आरोपित शिफा उर रहमान को दिल्ली की एक अदालत ने विधानसभा चुनाव भरने के लिए कस्टडी पैरोल दी है। शिफा उर रहमान दिल्ली पुलिस के साथ गुरुवार (16 जनवरी, 2025) को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुँचा। उसे AIMIM ने ओखला सीट से उम्मीदवार बनाया है।

शिफा उर रहमान को अप्रैल, 2020 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शिफा उर रहमान जामिया एलुमनाई एसोसिएशन (JMA) का मुखिया है। उस पर UAPA का मामला चल रहा है। उसे दिल्ली दंगे के दौरान CCTV फुटेज में देखा गया था, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

शिफा उर रहमान की तरफ से उसकी पत्नी चुनाव प्रचार में लगी हुई है मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने का प्रयास कर रही है। शिफा उर रहमान के अलावा दंगों के आरोपित ताहिर हुसैन को भी AIMIM ने टिकट दिया है। कोर्ट ने उसे भी कस्टडी पैरोल दी है।