Tuesday, July 8, 2025

मिराज ने हिंदू युवती से पहले की कोर्ट मैरिज, फिर जबरन धर्मांतरण कर किया निकाह: ससुराल में शौहर के बड़े भाई ने छेड़ा, सास-ससुर ने किया प्रताड़ित… मौलवी समेत 7 गिरफ्तार

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक हिंदू युवती का जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह करने का आरोप है। निकाह के बाद ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने और शौहर के बड़े भाई पर अश्लील हरकत करने का आरोप है।

पीड़िता प्रतापगढ़ के फतेहपुर गाँव की है। 24 मई 2025 को पीड़िता ने अपने प्रेमी मिराज के साथ घर से भाग गई थी। बाद में पीड़िता के साथ मिराज ने कोर्ट मैरिज की। मिराज उसे सुल्तानपुर में अपने मामा के बेटे इजराइल के घर ले गया। वहाँ, एक मौलवी शमीम ने जबरन धर्म बदलवाया।

फातिहा पढ़कर मिराज से उसका निकाह करा दिया गया। इसके बाद मिराज और पीड़िता लखनऊ आकर रहने लगे। लखनऊ में मिराज और उसके परिवार ने युवती को प्रताड़ित करना शुरू किया। मिराज के बड़े भाई ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें भी कीं।

परेशान होकर पीड़िता ने 1 जुलाई 2025 को कंधई थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने शौहर, जेठ, एक मौलवी और शौहर के अम्मी-अब्बू के खिलाफ महिला उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन का केस किया है।

पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मौलवी शमीम, इजराइल, शौहर मिराज, अब्बू मकसूद, बहनोई अकरम, अम्मी शहनाज बानो और जेठ फिरोज को गिरफ्तार कर लिया।