हरियाणा के पानीपत में घर पर भीख माँगने के बहाने मोमिन ने 14 वर्षीय नाबालिग का रेप किया। मोमिन ने पीड़िता को घर में अकेला पाया। फिर हाथ देख भविष्य बताने की बात कहकर घर के भीतर घुसा और वारदात को अंजाम दिया। घर के भीतर एक साल का बच्चे ने जब ये देख रोना शुरु किया तो मोमिन भाग गया।
पीड़िता के अनुसार, घटना 30 मई 2025 की है। मूलरूप से पीड़िता हमीरपुर जिले की रहने वाली है। पानीपत एक कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन के घर कुछ दिन पहले ही आई थी। यहाँ कॉलोनी में मोमिन भिखारी बनकर घर-घर भीख माँगता है। पीड़िता भी रोज उसे भीख देती थी।
लेकिन एक दिन मोमिन फिर घर आया। पीड़िता से पूछा कि बहन और जीजा कहाँ है। पीड़िता ने बताया कि वह दोनों फैक्ट्री गए है। मौका देखते ही वह अंदर घुस गया और पीड़िता से दुष्कर्म किया। घर में बहन का एक साल का बेटा भी था। वह रोने लगा तो मोमिन भाग निकला।
आरोपित मोमिन का घर से बाहर निकलते सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें वह बाइक पर जाते हुए दिख रहा है। पीड़िता ने तुरंत पुलिस को फोन मिलाया। पुलिस ने मामले की जाँच के बाद मोमिन को 03 जून को गिरफ्तार कर लिया।