Friday, January 10, 2025

‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं’: कॉलेज छात्रों के बीच आर अश्विन का बयान, क्या बढ़ाएगा उत्तर Vs दक्षिण का मुद्दा?

इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ समय पहले ही रिटायर हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला उनके हिंदी भाषा को लेकर दिए गए बयान का है। चेन्नई के एक प्राइवेट कॉलेज में गुरुवार (9 जनवरी 2025) को ग्रेजुएशन समारोह के दौरान अश्विन ने छात्रों से बातचीत में कहा, “हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, बल्कि यह सिर्फ एक आधिकारिक भाषा है।”

यह बयान तब आया जब अश्विन ने छात्रों से पूछा कि क्या कोई हिंदी में सवाल पूछने का इच्छुक है। छात्रों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद अश्विन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि हिंदी, राष्ट्रीय भाषा नहीं है।

अश्विन का यह बयान 9 जनवरी को आया, जबकि 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाता है। दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु में हिंदी को लेकर लंबे समय से विरोध होता रहा है। अश्विन के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा सकता है।

बता दें कि भारतीय संविधान में हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। अश्विन का यह बयान हिंदी समर्थकों के बीच बहस का विषय बन गया है।