Wednesday, January 1, 2025

अंदर माँ काली और दुर्गा की मूर्ति, बाहर हवन कुंड; मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम बहुल बस्ती में एक और बंद मिला मंदिर, पूजा शुरू करने की माँग

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में मुस्लिम बहुल आबादी के बीच 2 वर्षों से बंद पड़ा एक मंदिर मिला है। इस मंदिर को खुलवाने के लिए वहाँ हिन्दू संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ता पहुँच गए हैं। मंदिर लगभग 40 वर्ष पुराना है, जिसके अंदर माता काली और माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ बनी हुई हैं। परिसर में एक हवन कुंड भी है।

यह मंदिर खतौली क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में बिजलीघर के पीछे है। निजी जमीन पर बने इस मंदिर का निर्णाम लगभग 40 साल पहले मलिक परिवार ने करवाया था। हिन्दू संगठनों के कूच करते ही वहाँ भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुँच गया। मंदिर के गेट बंद मिला। बजरंग दल के सदस्यों ने इसे तत्काल खुलवाने की माँग शुरू कर दी।

पुलिस ने जमीन मालिक को बुलवाया। तब तक किसी को भी मंदिर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी गई थी। जमीन मालिक ने बताया कि 2 साल पहले मूर्ति खंडित हो गई थी। इसके बाद मूर्ति को दूसरे मंदिर में स्थापित किया गया है। फ़िलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले के सीनियर अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है।