Wednesday, March 5, 2025

कैम्ब्रिज में दो बार फेल हुए थे राजीव गाँधी: सहपाठी मणिशंकर अय्यर ने खोली पोल, कहा- मैं आश्चर्यचकित था एक पायलट PM कैसे बना… देखिए Video

अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात कॉन्ग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता राजीव गाँधी पर टिप्पणी की है। राजीव गाँधी के प्रधानमंत्री बनने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अय्यर ने कहा, “वे एक एयरलाइन पायलट थे और कैम्ब्रिज में दो बार फेल हुए थे।” उन्होंने कहा कि ऐसा आदमी पीएम कैसे बन सकता है?

उन्होंने आगे कहा, “ध्यान रहे, कैम्ब्रिज में फेल होना बहुत मुश्किल है क्योंकि विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि हर कोई कम-से-कम पास हो जाए। इसके बावजूद, राजीव गाँधी फेल हो गए।” अय्यर ने कहा, “इसके बाद वह लंदन के इंपीरियल कॉलेज गए और वहाँ भी फेल हो गए। तब मैंने सोचा कि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?” मणिशंकर अय्यर ने दावा किया वह कैम्ब्रिज में राजीव गाँधी के साथ पढ़े थे।