अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात कॉन्ग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता राजीव गाँधी पर टिप्पणी की है। राजीव गाँधी के प्रधानमंत्री बनने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अय्यर ने कहा, “वे एक एयरलाइन पायलट थे और कैम्ब्रिज में दो बार फेल हुए थे।” उन्होंने कहा कि ऐसा आदमी पीएम कैसे बन सकता है?
🚨 Mani Shankar Aiyar Exposing Rajiv Gandhi! Video of the day! 🔥😂😂
— BALA (@erbmjha) March 5, 2025
He said “When Rajiv Gandhi became the Prime Minister, I thought, how could a person who was an airline pilot and had failed twice become the Prime Minister?
I studied with him at Cambridge, where he had… pic.twitter.com/7hbtxaeFwe
उन्होंने आगे कहा, “ध्यान रहे, कैम्ब्रिज में फेल होना बहुत मुश्किल है क्योंकि विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि हर कोई कम-से-कम पास हो जाए। इसके बावजूद, राजीव गाँधी फेल हो गए।” अय्यर ने कहा, “इसके बाद वह लंदन के इंपीरियल कॉलेज गए और वहाँ भी फेल हो गए। तब मैंने सोचा कि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?” मणिशंकर अय्यर ने दावा किया वह कैम्ब्रिज में राजीव गाँधी के साथ पढ़े थे।