Monday, March 24, 2025

नुपुर शर्मा शक्ति वाली नारी, सत्य वाली नारी, उसे बनाओ दिल्ली का मुख्यमंत्री: IIT बाबा का Video वायरल, कहा- वह धर्म के साथ है

प्रयागराज महाकुंभ में पहुँचे IITian बाबा अभय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनावों पर अपनी राय व्यक्त की है। IITian बाबा ने दिल्ली में भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है।IITian बाबा ने नुपुर शर्मा की तारीफ़ भी की है। बाबा अभय सिंह का यह कहते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में बाबा अभय सिंह कहते हैं, “मुझे दिल्ली में ये ही लग रहा है न नुपुर शर्मा को बनाना चाहिए। क्या बोलते हो तुम लोग? बढ़िया होगा न… नारी बनेगी। वो भी शक्ति वाली नारी, सत्य वाली नारी चीफ मिनिस्टर। जैसे पहले ये किरण बेदी को ट्राई कर रहे थे, बट किरण बेदी से बढ़िया सीएम है वो कि धर्म के साथ है।”