Saturday, June 7, 2025

रविशंकर प्रसाद, शशि थरूर…सात प्रतिनिधिमंडल में इन 59 सदस्यों का नाम, 33 देशों का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर का बजाएँगे डंका

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने के बाद अब भारत इस पूरे ऑपरेशन के बारे में अब दुनिया को बताएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जिनमें कुल 59 सदस्य है। इनका नेतृत्व विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद करेंगे।

ग्रुप का नेतृत्व करने वालों में सबसे चर्चित नाम अभी कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर का है। इनके अलावा रविशंकर प्रसाद (भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), बैजयंत पांडा (भाजपा), कनिमोझी करुणानिधि (DMK), सुप्रिया सुले (राकांपा), और श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) शामिल हैं।

जानिए किसको किस देश की मिली जिम्मेदारी

ये प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे 33 देशों का दौरा करेंगे।

सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को भेजा जाएगा।

यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क- भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद को भेजा जाएगा

इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर में जेडीयू सांसद संजय कुमार झा लीड करेंगे।

यूएई, लाइबेरिया, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो, सिएरा लियोन में शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे होंगे।

अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील, कोलंबिया में कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर।

स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस में डीएमके सांसद कनिमोझी करूणानिधि।

मिस्र, कतर, इथियोपिया, दक्षिण अफ्रीका में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले।