Friday, March 7, 2025

‘यह पहली और आखिरी गलती… अब से महिलाओं का सम्मान करेंगे’: NCW के सामने रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने रगड़ी नाक, दिया माफीनामा

यूट्यूबर रणवीर इलहाबदिया और अपूर्वा मखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई ‘पैरेंट से सेक्स’ जैसी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से लिखित माफी माँगी है। इलाहाबदिया, मखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा एवं तुषार पुजारी गुरुवार (6 मार्च) को NCW के समक्ष पेश हुए। इन लोगों से घंटों तक पूछताछ की गई।

NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने शुक्रवार (7 मार्च) को कहा ऑनलाइन शो में उनकी टिप्पणी बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, “सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया था। वे आयोग के समक्ष आए और गहरा खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने माफ़ीनामा (लिखित माफ़ी) जमा कर दिया है।”

उन्होंने पैनल से कहा, “यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब से मैं सावधानी से सोचूँगा और महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ बोलूँगा।” बता दें कि NCW ने पिछले महीने कॉमेडियन समय रैना के शो में इन लोगों द्वारा सेक्स पर की गई अश्लील टिप्पणियों का संज्ञान लिया था। उस बयान को लेकर इन लोगों के खिलाफ कई जगह FIR भी दर्ज कराई गई है।