Wednesday, June 18, 2025

RBI जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर: एलोरा की गुफाओं वाला डिजाइन, पुराने नोट भी रहेंगे मान्य

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है। यह नोट महात्मा गाँधी (नई) सीरीज का हिस्सा होगा और इस पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। शनिवार (17 मई 2025) को RBI ने इसकी घोषणा की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नोट का डिजाइन पुराने 20 रुपये के नोट जैसा ही होगा, बस गवर्नर के हस्ताक्षर अलग होंगे। RBI ने साफ किया कि पुराने 20 रुपये के नोट, जिन पर पूर्व गवर्नरों के हस्ताक्षर हैं वो भी चलन में रहेंगे।

नया नोट हरे-पीले रंग का होगा, जिसमें एलोरा की गुफाओं की तस्वीर होगी। इसका आकार 63 मिमी x 129 मिमी रहेगा। नोट पर महात्मा गाँधी का चित्र, अशोक स्तंभ, स्वच्छ भारत लोगो और सुरक्षा धागा होगा। इसके साथ ही देवनागरी में मूल्यवर्ग, भाषा पैनल और खास नंबर पैनल भी होगा।

यह सीरीज भारत की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित है। RBI का यह कदम नकली नोटों को रोकने में मदद करेगा। नए नोट जल्द ही बैंकों में उपलब्ध होंगे।