रेल मंत्रालय ने गुरुवार (23 जनवरी 2025) को एक पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जलगाँव ट्रेन हादसे की जाँच करेगी। इस हादसे में मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के 13 यात्रियों की बुधवार (22 जनवरी 2025) को कर्नाटक एक्सप्रेस के नीचे आने से मौत हो गई थी। कथित तौर पर ये यात्री अलार्म चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से उतर गए थे।
सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने इस घटना को ‘असामान्य घटना’ करार दिया और इसकी जाँच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है। समिति में केंद्रीय जोन के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी, प्रमुख इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और वाणिज्यिक इंजीनियर शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यह जाँच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जल्दी पूरी की जाएगी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की अफवाह फैलने के बाद यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर निकले थे और तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने लोगों को रौंद दिया।