Thursday, June 19, 2025
Homeदेश-समाजलखनऊ से मुंबई जा रही थी पुष्पक एक्सप्रेस, आग की अफवाह से यात्री कूदे:...

लखनऊ से मुंबई जा रही थी पुष्पक एक्सप्रेस, आग की अफवाह से यात्री कूदे: कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर कई के हुए टुकड़े, 12 मौतें

अफरातफरी के बीच कुछ यात्री ट्रेन से कूदकर ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगे। उसी समय पास वाले ट्रैक पर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस गुजरी और यात्री उसकी चपेट में आ गए।

महाराष्ट्र के जलगाँव जिले में बुधवार (22 जनवरी 2024) की शाम एक भयावह ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना पचोरा के पास महेजी और परधाडे रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने आग लगने की अफवाह के चलते घबराकर ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना तब हुई जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में पहियों से चिंगारी निकलने लगी। यात्रियों में किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे डरे-सहमे यात्रियों ने तुरंत अलार्म चेन खींची और ट्रेन को रुकवा दिया। अफरातफरी के बीच कुछ यात्री ट्रेन से कूदकर ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगे। उसी समय पास वाले ट्रैक पर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस गुजरी और उसकी चपेट में आने से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह ‘हॉट एक्सल’ से उठी चिंगारी हो सकती है, जिसे यात्रियों ने आग समझ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद पटरियों पर शव बिखरे पड़े थे। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कई यात्री खून से लथपथ हालत में दिखाई दिए। जलगाँव सिविल अस्पताल के डीन ने बताया कि अस्पताल में अब तक 12 शव लाए गए हैं और 40 घायलों का इलाज किया जा रहा है।

घटना के तुरंत बाद रेलवे और जिला प्रशासन हरकत में आ गया। नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने कहा कि 8 एंबुलेंस और रेलवे की बचाव टीमें मौके पर भेजी गईं। रेलवे अधिकारियों ने पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हादसा पूरी तरह से घबराहट और अफवाह की वजह से हुआ। रेलवे के प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया, “हादसे की वजह अफवाह के कारण यात्रियों का घबराना और ट्रैक पर उतरना था। हमने घटना की जाँच शुरू कर दी है और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संवेदनाएँ प्रकट कीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी उन्होंने बात की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के जलगाँव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है। उन्होंने ट्वीट किया, “जलगाँव जिले के पचोरा के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदयविदारक है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।” मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए मदद की घोषणा भी की।

फिलहाल, जलगाँव जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान शुरू कर दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि नजदीकी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

करोंड़ों की डोनेशन, US से डील और हादसे पे हादसे… जिस ‘Boeing’ को पोस रही अमेरिका की सरकार, उसकी एक ‘बेईमानी’ से गई थी...

बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के प्रमाणन के लिए लॉबीइंग की थी। बाद में यह क्रैश हो गए और इसमें 300+ लोगों की जिंदगियाँ चली गई।

‘दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद बनाएँगे मुस्लिम दुकानदार?’ : बंगाल में ममता सरकार के फैसले पर मचा बवाल, BJP नेता सुकांता मजुमदार ने लिस्ट...

बंगाल की ममता सरकार दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद लोकल स्तर पर बनवा रही है। बीजेपी नेता सुकांता मजुमदार बोले रानीनगर में चार में से तीन डीलर मुस्लिम
- विज्ञापन -