Thursday, March 20, 2025

पुजारी पर हमला, मंदिर से गहने भी चुरा ले गए हमलावर: अस्पताल में किया गया भर्ती, राजस्थान के पाली का मामला

राजस्थान के पाली में एक मंदिर के वृद्ध पुजारी पर 10-12 नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के बाद हमलावरों ने लूटपाट की। उन्होंने पुजारी के चाँदी के जेवर समेत मंदिर में मूर्ति पर चढ़ाए गए गहने भी चोरी कर लिए। पुजारी को अब अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

घायल पुजारी का नाम नवाराम देवासी है। वह 65 वर्ष के हैं। उन पर हमला तब हुआ जब वह रात में कुत्तों के भौंकने पर उठे। मंदिर के बाहर आते ही उन पर 10-12 बदमाशों ने हमला कर दिया और घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जाँच चालू कर दी हैं। लुटेरे भगवान की प्रतिमा पर चढ़ी मामला समेत बाकी सभी गहने उठा ले गए।