Sunday, March 2, 2025

अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ 2025 का अद्भुत नज़ारा, NASA एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीरें: दिखी संगम क्षेत्र और टेंट सिटी की भव्यता

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की चर्चा पूरी दुनिया में है। महाकुंभ के अद्भुत नज़ारे इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच, NASA के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से प्रयागराज के शानदार दृश्य की तस्वीरें साझा कीं। पेटिट ने X पर लिखा, “रात के समय ISS से 2025 महाकुंभ मेले का गंगा नदी का दृश्य। दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम शानदार रोशनी से जगमगा रहा है।”

तस्वीरों में संगम क्षेत्र और पूरी टेंट सिटी जगमगाती दिख रही है। इन तस्वीरों से यूपी सरकार की बेहतरीन आयोजन और प्रबंधन की तारीफ हो रही है। बता दें कि ISS धरती से 400 किमी की ऊँचाई पर 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घूमता है। वहाँ लगे उन्नत कैमरों से पृथ्वी की अद्भुत तस्वीरें खींची जाती हैं।

अपने एस्टोनॉमिकल फोटोग्राफी के लिए मशहूर डॉन पेटिट ने इन तस्वीरों के जरिए प्रयागराज महाकुंभ को दिखाया है।