प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग 7 फरवरी 2025 को शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर-18 में लगी। दमकल विभाग की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग लगने की वजह एसी का गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है।
WATCH | A fire broke out Friday at Sector 18, Shankaracharya Marg of the #Mahakumbh Mela Kshetra in Uttar Pradesh’s #Prayagraj. Mulitple fire tenders are at the spot and rescue operations are underway. No casualties have been reported, news agency PTI quoted fire officials as… pic.twitter.com/N5J4uusNIw
— The Indian Express (@IndianExpress) February 7, 2025
इससे पहले 30 जनवरी को सेक्टर-22 में कई पंडालों में आग लग गई थी, जिसमें 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इसके अलावा, 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक शिविर में घास-फूस में आग लगने से करीब 18 शिविर जल गए थे।