Monday, March 10, 2025

महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट जलकर खाक, कोई हताहत नहीं: रिपोर्ट्स में दावा- AC का गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ हादसा

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग 7 फरवरी 2025 को शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर-18 में लगी। दमकल विभाग की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग लगने की वजह एसी का गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा है।

इससे पहले 30 जनवरी को सेक्टर-22 में कई पंडालों में आग लग गई थी, जिसमें 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इसके अलावा, 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक शिविर में घास-फूस में आग लगने से करीब 18 शिविर जल गए थे।