शामली में सोमवार (20 जनवरी 2025) की रात दुर्दांत मुस्तफा गैंग के 1 लाख के ईनामी अरशद और उसके 3 अन्य साथियों को ढेर करने वाली STF टीम के अगुआ इंस्पेक्टर सुनील कुमार वीरगति को प्राप्त हुए। वो मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यूपी एसटीएफ ने बताया है कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहाँ डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
It is with great sadness that we share the loss of our courageous officer, Inspector Sunil, who was leading the STF team during an encounter. Despite efforts by doctors at Medanta, Gurgaon, he succumbed to his injuries. We salute his brave and invaluable contribution to the STF. pic.twitter.com/hrbJ3YzgEF
— UPSTF (@uppstf) January 22, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बलिदान पर दुख जताया है। उन्होंने बलिदानी इंस्पेक्टर सुनील के कुमार के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए मुआवजा, गृह जिले में उनके नाम पर सड़क के नामकरण और 1 परिजन को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।
सुनील कुमार मूल रूप से पीएसी के जवान थे। 1990 से 2008 तक पीएसी में रहने के बाद 2009 में वो STF में शामिल हुए। उन्हें 2015 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’, 2022 में ‘उत्कृष्ण सेवा सम्मान चिन्ह’ 2024 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक’ और 2024 में ही ‘प्रशंसा चिन्ह-रजत’ भी दिया जा चुका था।