Sunday, February 2, 2025

यूपी-STF ने तोड़ी मुस्तफा कग्गा गैंग की कमर, 1 लाख के ईनामी बदमाश अशरफ समेत 4 बदमाश ढेर: 1 इंस्पेक्टर भी घायल

शामली में मेरठ STF ने सोमवार (20 जनवरी 2025) रात बड़ा एक्शन लेते हुए 1 लाख के इनामी अरशद समेत मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को मार गिराया। यह मुठभेड़ थाना झिंझाना इलाके में हुई। सहारनपुर के निवासी अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें STF इंस्पेक्टर सुनील को गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ को सोमवार रात 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरशद अपने तीन साथियों (मंजीत, सतीश और एक अन्य) के साथ हरियाणा से सहारनपुर की ओर बढ़ रहा है। टीम ने घेराबंदी की और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में चारों बदमाश मारे गए। अरशद पर एडीजी जोन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, अरशद यूपी और हरियाणा में आतंक का पर्याय बना हुआ था।