पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म सरदार जी-3 को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से बवाल मचा हुआ है। अब सिंगर मीका सिंह और बी प्राक ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर दिलजीत दोसांझ की आलोचना की है।
मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, “देश पहले – दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते इस समय ठीक नहीं चल रहे हैं। फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा, सीमा पार कलाकारों से जुड़ी कोई भी सामग्री जारी करने से पहले उन्हें दो बार सोचना चाहिए- खासकर जब हमारे देश की गरिमा की बात हो।”

उन्होंने आगे फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के बैन का उदाहरण देते हुए कहा, “अब भी कुछ लोग संदेश नहीं समझे हैं। एक फेक सिंगर, जो भारत में 10 शो करने के बाद फैन्स को धोखा देकर और उम्मीदों के तले छोड़कर अब गायब हो गया है।”

इससे पहले सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें लिखा था, “कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने। फिट्टे मुँह तुहाडे।” हालाँकि, इस पोस्ट में बी प्राक ने किसी कलाकार का नाम नहीं लिया था।