मंगलवार (20 मई 2025) को मिज़ोरम विश्वविद्यालय (MZU) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा, “अब हमें डिजिटल साक्षरता, फाइनेंशियल साक्षरता और इंटरप्रेन्योर स्किल्स की ओर आगे बढ़ना होगा। ताकि मिजोरम समाज के सभी लोग सक्षम बन सकें।”
CM Pu @Lal_Duhoma today declared Mizoram as the first fully literate state under the ULLAS initiative at a special event in MZU Auditorium. “This is a historic and transformational milestone for our people,” he said.#ULLAS #Mizoram #LiteracyMission #EducationForAll pic.twitter.com/kXBSDyni2Z
— CM Office Mizoram (@CMOMizoram) May 20, 2025
बता दें कि 2011 की जनगणना में मिजोरम की साक्षरता दर 91.33 प्रतिशत थी, जो देश में तीसरे स्थान पर थी। ULLAS योजना के तहत 2023 में पूरे प्रदेश में सर्वे किया गया। इसमें 3,026 निरक्षर लोगों की पहचान की गई, जिनमें से 1,692 लोगों ने रोजाना पढ़ाई शुरू की। इसके बाद अब पूरा राज्य पढ़ने-लिखने में सक्षम हो गया है।