राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल को कनाडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि अब जीशान को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जीशान फरार हो गया था। इसके बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मदद से कनाडा पहुँच गया। तभी से मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। इसके अलावा अख्तर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा भी बताया जाता है। बाबा सिद्दीकी को बांद्रा स्थित उनके कार्यालय के बाहर गोली मारी गई थी। इस कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की साजिश जीशान अख्तर ने ही रची थी।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक 26 से अधिक गिरफ्तारियाँ हो चुकी है। इनमें प्रमुख शूटर शिव कुमार गौतम और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी शामिल है। इन दोनों को अमेरिका से हिरासत में लिया गया था। सभी 26 आरोपितों पर मकोका की कार्रवाई की गई थी।