जम्मू कश्मीर में पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के बिगड़े बोल सामने आए थे। इसके बाद पाकिस्तान एक्टर्स का बॉलीवुड में बाॅयकाॅट शुरू हो गया है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हाेकेन ने तो भारत को ‘कायर’ तक कह डाला था। इसके बाद बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब पाकिस्तान के दो अन्य अभिनेता फवाद खान और माहिरा खान को भी बॉलीवुड में बाॅयकाॅट का सामना करना पड़ रहा है।
माहिरा खान ने ‘रईस’ फिल्म में काम किया था। उन पर फिल्माए गए गाने ‘जालिमा’ के कवर पोस्टर से उन्हें हटा दिया गया है। इसके अलावा फवाद खान ने ‘कपूर एंड संस’ फिल्म में काम किया था। स्पॉटिफाई पर फिल्म के गाने ‘बुद्धू सा मन’ के पोस्टर से भी फवाद को हटा दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए कड़े फैसलों में पाकिस्तानी अभिनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट बैन बी शामिल था। इस फेरहिस्त में आतिफ असलम, अली जफर, हानिया आमिर, माहिरा खान, मावरा हाेकेन, फवाद खान, इमरान अब्बास, सजल अली, इकरा अजीज और बिलाल अब्बास का नाम शामिल है।