Friday, March 7, 2025

अयोध्या में जिस दलित युवती का मिला था निर्वस्त्र शव, उसकी हत्या में गाँव के ही 3 गिरफ्तार: पुलिस ने बताया- शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम

अयोध्या में एक 22 वर्षीय दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम दिग्विजय सिंह, विजय साहू और हरी राम कोरी हैं। पुलिस पूछताछ में इन्होने शराब के नशे में हत्या करने की बात कबूली है। उन्होंने बताया है कि हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया गया था।

पुलिस ने बताया है कि मुख्य आरोपित दिग्विजय सिंह समेत तीनों युवती के ही गाँव का रहने वाले है। पुलिस ने बताया है कि उसने यह खुलासा 4 टीमें लगाकर किया है। अब पुलिस ने इस मामले में कोर्ट से रिमांड माँग कर जाँच करने की बात कही है।

युवती की लाश 1 फरवरी, 2025 को मिली थी। शव निर्वस्त्र था। शव की कई हड्डियाँ टूटी और उसकी आँखें निकाली हुई थीं। हाथ-पैर को रस्सी से बाँधा गया था। शरीर पर और भी कई जगह चोट के निशान थे।