पूजा-पाठ के बाद संभल की कथित जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है। एडिशनल एसपी ने बताया है कि जल्द ही इस चौकी में कामकाज भी शुरू हो जाएगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में मजदूरों को काम करते देखा जा सकता है। चौकी की बाउंड्री का काम पूरा हो चुका है। मौके पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती है। इसी जगह पर कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे के लिए आई टीम पर मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था।
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal ASP, Shrish Chandra says, "The construction of the post is in progress. It will be established as soon as possible. So that the force staying here can stay comfortably… The post will be ready in a few days." pic.twitter.com/A6DkzQJ5Vy
— ANI (@ANI) December 30, 2024
24 नवंबर हो हुई इस हिंसा के बाद पुलिस अब तक 50 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। 91 अब भी फरार हैं। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा की तस्वीरों में दिखने वाले कई लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई। वहीं फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ जल्द ही अदालत से गैर जमानती वारंट लिया जाएगा।
#WATCH | Sambhal, UP | SP Krishnan Kumar Bishnoi says, "50 people have been arrested so far in the violence that took place in Sambhal on November 24. The search is on for another 91 people. Some people are yet to be identified… The investigation is being carried out from all… pic.twitter.com/Kg3AuMemGw
— ANI (@ANI) December 30, 2024
SP संभल ने बताया कि हिंसा के मास्टरमाइंड और वजह की पड़ताल जारी है। हमलवारों द्वारा प्रयोग में लाए गए हथियारों का भी स्रोत खोजा जा रहा है।