Friday, January 17, 2025

संभल में जिस जगह पर मुस्लिम भीड़ ने की हिंसा, उस जगह पूजा-पाठ के बाद पुलिस चौकी का निर्माण शुरू: अब तक 50 दंगाई गिरफ्तार

पूजा-पाठ के बाद संभल की कथित जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है। एडिशनल एसपी ने बताया है कि जल्द ही इस चौकी में कामकाज भी शुरू हो जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में मजदूरों को काम करते देखा जा सकता है। चौकी की बाउंड्री का काम पूरा हो चुका है। मौके पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती है। इसी जगह पर कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे के लिए आई टीम पर मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था।

24 नवंबर हो हुई इस हिंसा के बाद पुलिस अब तक 50 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। 91 अब भी फरार हैं। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा की तस्वीरों में दिखने वाले कई लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई। वहीं फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ जल्द ही अदालत से गैर जमानती वारंट लिया जाएगा।

SP संभल ने बताया कि हिंसा के मास्टरमाइंड और वजह की पड़ताल जारी है। हमलवारों द्वारा प्रयोग में लाए गए हथियारों का भी स्रोत खोजा जा रहा है।