राजा रघुवंशी मर्डर केस में बुधवार (18 जून 2025) को एक और बड़ी बात सामने आई है। पुलिस को पता चला कि शादी से पहले सोनम ने लगभग 100 बार किसी संजय वर्मा को कॉल किया था। मेघालय पुलिस ने शख्स के बारे में पता लगाने के लिए सोनम के परिजनों से पूछताछ की तो मालूम चला कि संजय वर्मा सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा का ही नाम है।
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने जानकारी दी कि कॉल डिटेल्स से पता चला कि सोनम ने राजा से शादी करने से पहले किसी संजय वर्मा को 100 से अधिक फोन कॉल किए थे। शादी के बाद भी कई बार कॉल किया गया है। पुलिस ने संजय का पता लगाने के लिए नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद आया। लगातार कड़ियाँ जोड़ने के बाद पुलिस को पता चला कि संजय कोई और नहीं बल्कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही है।
मामले की जाँच के लिए पुलिस की एक टीम इंदौर में है और पता लगा रही है कि राजा रघुवंशी की हत्या का कारण सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध ही था या फिर पैसे की लालच में उसकी हत्या की गई थी।