संभल जिला अदालत के आदेश पर वहाँ चल रही कार्रवाई को रुकवाने के लिए जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी इलाहबाद हाईकोर्ट पहुँच गई है। कमेटी ने याचिका दाखिल करते हुए चल रहे मुकदमे को ख़ारिज करने और सर्वे पर रोक लगाने की माँग की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मस्जिद इंतजामिया कमेटी की याचिका में यह माँग भी शामिल है कि एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट भी सार्वजानिक न किया जाए। याचिकाकर्ता के वकील ने अगली सुनवाई तक वहाँ चल रही कार्रवाई पर भी स्टे लगाने की अपील की है।
हिन्दू पक्ष ने पहले ही इस मामले में कैविएट दाखिल कर रखी है। मंगलवार या बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई संभव है। बताते चलें कि हिन्दू पक्ष का दावा है कि संभल की जामा मस्जिद एक हिन्दू मंदिर को तोड़ कर बनाई गई है। इसके सर्वे में भी मुस्लिम भीड़ ने व्यवधान डाला था। 24 नवंबर 2024 को सर्वे के दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले किए गए थे।