झारखंड के धनबाद के कार्मेल स्कूल में कथित तौर पर 10वीं की 80 छात्राओं की शर्ट उतरवा ली गई। आरोप है कि यह स्कूल की प्रिंसिपल के आदेश पर हुआ। इसके बाद उन्हें बिना शर्ट के ब्लेजर में ही घर भेज दिया गया। छात्राओं ने एक-दूसरे की शर्ट पर बधाई सन्देश लिखे थे, इसलिए ही उनकी शर्ट उतरवाई गईं।
यह वाकया 9 जनवरी, 2024 को हुआ। छात्राएँ 10वीं की परीक्षाएँ खत्म होने के बाद ‘पेन डे’ मना रही थीं। छात्राओं के परिजनों ने इस संबंध में धनबाद के प्रशासन से शिकायत की। इस मामले में अब जिले की डीएम ने रिपोर्ट तलब की है। मामले की जाँच के लिए एक टीम भी बनाई गई है, इसने स्कूल जाकर पूछताछ की है।
धनबाद विधायक रागिनी सिंह ने भी इस मामले में स्कूल की आलोचना की है। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने इन आरोपों को निराधार बताया है, उन्होंने कहा है कि स्कूल में ऐसा कुछ नहीं हुआ।