मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर घर लौटे तो उन्होंने एक शो में आकर आपबीती बताई। उन्होंने समाचार पोर्टल्स को इंटरव्यू में बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें हरिद्वार में एक इवेंट के बहाने फ्लाइट की टिकट बुक कराया बुलाया था। इसके बाद जब वो कार से वेन्यू पर जाने लगे तो उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया और उनकी आँख पट्टी से बाँध दी गई।
सुनील पाल के मुताबिक, इसके बाद उनसे 20 लाख रुपए की फिरौती माँगी गई। सुनील ने कहा कि वो इतनी बड़ी रकम नहीं दे पाएँगे, लेकिन 10 लाख तक का इंतजाम कर सकते हैं। किडनैपर्स राजी हुए तो उन्होंने दोस्तों से कहकर 7 से 8 लाख रुपए मंगवाए।
पैसे पाकर किडनैपर्स ने सुनील को छोड़ने का फैसला लिया। साथ ही 20000 रुपए दिए ताकि वो मुंबई लौट सकें। इतना ही नहीं फ्लाइट की व्यवस्था करवाकर कहा गया कि आप आना फ्लाइट से कराया था तो जाना भी फ्लाइट से कराएँगे। इसके बाद सुनील को पट्टी बाँधकर जगह से निकाला गया और इस तरह वो वापस मुंबई पहुँचे।