Monday, January 6, 2025

राष्ट्रगान गाने से तमिलनाडु CM स्टालिन ने किया इंकार, अपील के बाद भी नहीं माने: नाराज होकर राज्यपाल आर एन रवि ने सदन छोड़ा

तमिलनाडु की विधानसभा के अंदर राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। अपमान का आरोप वहाँ के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु पर लगा है। सोमवार (6 जनवरी 2025) को इन दोनों ने राज्यपाल आर एन रवि की बार-बार की गई अपील के बावजूद जन-गण-मन गाने से इंकार कर दिया।

तमिलनाडु राज्यपाल कार्यालय की तरफ से आधिकारिक X हैंडल के जरिए मुख्यमंत्री स्टालिन और अप्पावु की इस हरकत को संविधान का अपमान बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जब राज्यपाल विधानसभा में आए तब सिर्फ तमिल थाई वाझथु ही गाया गया।

इसके बाद राज्यपाल, CM और विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु से बार-बार राष्ट्रगान की अपील करते रहे लेकिन उन दोनों ने अभद्रता दिखाते हुए साफ़ इंकार कर दिया। इस हरकत से नाराज राज्यपाल ने सदन से वॉकआउट किया। बताते चलें कि देश की सभी विधानसभाओं में राज्यपाल के अभिभाषण के पहले और बाद में राष्ट्रगान गया जाता है।