Saturday, March 22, 2025

ट्रेन में अकेला देख गर्भवती महिला का किया यौन उत्पीड़न, विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका: तमिलनाडु पुलिस ने आरोपित पकड़ा, महिला अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में गुरुवार को एक ट्रेन में यात्रा के दौरान गर्भवती महिला के साथ यौन उत्पीड़न और उसे ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी संलिप्ता पहले भी हत्या और डकैती वाले मामलों में रही है।

जानकारी के मुताबिक महिला, कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के लेडीज कोच में सफर कर रही थीं। जब वो ट्रेन में चढ़ीं उस समय वहाँ 7 महिलाएँ थीं, लेकिन बाद में जौलारपेट्टई रेलवे स्टेशन पर वो सब उतर गईं। इस दौरान हेमराज ट्रेन में चढ़ा।

शुरू में उसने कुछ नहीं किया, लेकिन जब उसे पक्का हो गया कि महिला अकेली ही है तो उसने वहाँ उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसे लात मार ट्रेन से फेंक दिया। इस घटना में पीड़िता हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई है। उनका इलाज वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।