Thursday, July 10, 2025

काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तेज प्रताप यादव ने बना डाली रील, अब मुश्किल में फँस गए: प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। गुरुवार (12 जून 2025) को वाराणसी पहुँचे तेज प्रताप ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

वाराणसी यात्रा के अगले दिन शुक्रवार (13 जून 2025) को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर 52 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में नजर आए। इस क्षेत्र में मोबाइल फोन और कैमरा ले जाना सख्त मना है।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने जाँच के आदेश दिए और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गर्भगृह और अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीडियो बनाना नियमों का उल्लंघन है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वाराणसी पुलिस भी इस मामले की जाँच कर रही है। ऐसे में पार्टी और घर से निष्कासित तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।