पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम बनाने के दौरान हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिस घर में यह बम बनाए जा रहे थे, वह भी इस धमाके के चलते जमींदोज हो गया। उसकी छत नीचे आ गई। इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
यह घटना मुर्शिदाबाद के खैरतला इलाके में हुई। यहाँ पर मामून मुल्ला का घर है। इसी घर के भीतर मामून मुल्ला अपने दो साथियों शकीरुल सरकार और मुस्तकीन एसके के साथ मिलकर देसी बम बना रहा था। इसी दौरान इन बमों में विस्फोट हो गया। इन धमाकों के चलते तीनों की मौत हो गई।
यह घटना रविवार देर रात को हुई बताई जा रही है। धमाके में आसपास के घर भी हिल गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर मामले की जाँच की रही है।