Sunday, June 15, 2025

कश्मीर में 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, लश्कर-TRF से थे जुड़े: पहलगाम अटैक में शामिल आतंकियों के पोस्टर जारी, सूचना देने पर मिलेंगे ₹20 लाख

जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में मंगलवार (13 मई 2025) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)- द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कम से कम तीन आतंकवादी को मार दिया है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर दी। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया और तलाशी जारी है।

दूसरी तरफ पहलगाम अटैक में शामिल तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। इनके नाम हैं– आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई और हाशिम मूसा। 22 अप्रैल 2025 के अटैक में शामिल इन आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि 25 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ठोकर के बिजबेहरा स्थित घर को IED से उड़ा दिया था। ठोकर 2018 में अटारी-वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था और पिछले साल घाटी में वापस घुसपैठ कर आया था।