जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में मंगलवार (13 मई 2025) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)- द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कम से कम तीन आतंकवादी को मार दिया है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर दी। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया और तलाशी जारी है।
#ShopianEncounterUpdate: Out of 03 killed #terrorists, one terrorist has been identified as Mukhtar Shah of #Ganderbal, who shifted to #Shopian after killing one street hawker Virendra Paswan of Bihar: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/0vgygLxLpr
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 11, 2021
दूसरी तरफ पहलगाम अटैक में शामिल तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। इनके नाम हैं– आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई और हाशिम मूसा। 22 अप्रैल 2025 के अटैक में शामिल इन आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख इनाम दिया जाएगा।
बता दें कि 25 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ठोकर के बिजबेहरा स्थित घर को IED से उड़ा दिया था। ठोकर 2018 में अटारी-वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था और पिछले साल घाटी में वापस घुसपैठ कर आया था।