उत्तर प्रदेश एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। रविंद्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। उसने ISI हैंडलर को फैक्ट्री के गोपनीय दस्तावेज भेजे थे। एक महिला एजेंट ने फेसबुक पर ‘नेहा शर्मा’ नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर रविंद्र को फंसाया। उसने खुद को ISI से जुड़ा बताया और पैसे का लालच देकर संवेदनशील जानकारी हासिल की। रविंद्र ने डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट और स्क्रीनिंग कमेटी के गोपनीय लेटर साझा किए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ATS को रविंद्र के मोबाइल से 51 गोरखा राइफल्स के अफसरों, लॉजिस्टिक ड्रोन ट्रायल और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े दस्तावेज मिले। व्हाट्सएप चैट से भी कई सबूत बरामद हुए।
The Uttar Pradesh Anti Terror Squad (ATS) has issued a press release on Ravindra Kumar, accused of sharing sensitive information with Pakistani ISI handlers. He has been arrested and is currently being interrogated pic.twitter.com/kKcFtmBNC3
— IANS (@ians_india) March 14, 2025
जाँच में पता चला कि पिछले साल फेसबुक पर उसकी ‘नेहा शर्मा’ से दोस्ती हुई थी। ATS अब पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं। रविंद्र ने फिरोजाबाद के हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट भी लीक की थी। एटीएस इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है।