अमेरिका में इजरायल-फिलिस्तीन के बीच विवाद को लेकर तनाव बढ़ रहा है। इसके चलते बुधवार (21 मई 2025) की रात वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय (जुइश म्यूजियम) के पास इजरायली दूतावास में काम करने वाले एक पुरुष और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक संदिग्ध हिरासत में है।
इस पूरे मामले की जानकारी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर दी है। उन्होंने लिखा, “आज रात (बुधवार) को यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को बेवजह मार दिया गया। हम उसकी जांच कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी मिलने पर साझा किया जाएगा।”

यह संग्रहालय देश की राजधानी में एफबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के ठीक पास स्थित है। अमेरिकी में इजराइली राजदूत येचिएल लाइटर ने बताया कि मारे गए दोनों व्यक्ति दंपति थे जिनकी कुछ ही दिनों में सगाई होने वाली थी।
अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “वाशिंगटन डीसी में हो रही ये भयानक हत्याएं यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं, इन्हें अब तुरंत रोकना होगा। नफरत और कट्टरता का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है।”