Tuesday, April 22, 2025

भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’, शिकायत के ही दिन IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड: 5% माँगने वाला दलाल भी गिरफ्तार, पहले भी 11 IAS का हो चुका निलंबन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी इन्वेस्ट के CEO और वरिष्ठ IAS अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड किया है। उन यह कार्रवाई कथित तौर पर रिश्वत माँगने के आरोप के चलते हुई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है निलंबन का आदेश जारी होने के बाद से अभिषेक प्रकाश किसी से संपर्क में नहीं हैं। 

20 मार्च, 2025 को SAEL Solar P6 नाम की कंपनी के विश्वजीत दत्ता ने अभिषेक प्रकाश के संबंध में शिकायत की थी। कंपनी ने कहा था कि यूपी इन्वेस्ट के तहत उन्होंने Letter of Comfort (LOC) के लिए आवेदन किया था लेकिन उनकी फाइल अटकी हुई थी। 

कंपनी ने आरोप लगाया कि मंजूरी के एवज में IAS अभिषेक प्रकाश ने बिचौलिया निकांत जैन के जरिए 5% कमीशन माँगा। शिकायत सामने आने के बाद निकांत जैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभिषेक प्रकाश सस्पेंड हो गए हैं। 

पुलिस ने कहा है कि वह बाकी उच्चाधिकारियों एवं अन्य लोगों की संलिप्तता की जाँच कर रही है। योगी सरकार ने इस मामले में शिकायत के ही दिन एक्शन लेकर भ्रष्टाचार को लेकर अपना रुख साफ़ कर दिया है। इससे पहले योगी सरकार 11 IAS अफसरों को सस्पेंड कर चुकी है।