उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक विधायक ने सदन के अंदर पान मसाला खाकर थूक दिया। ये बात खुद स्पीकर सतीश महाना ने बताई। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुबह उन्हें इसकी सूचना मिली तो वे खुद आए और जगह साफ करवाई। सतीश महाना ने CCTV फुटेज में उस विधायक को देखा, लेकिन उनका नाम नहीं बताया।
विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने कहा, “मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता, पर जिसने किया, वो मुझसे मिले।” स्पीकर ने सभी 403 विधायकों से अपील की कि विधानसभा को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई ऐसा करता दिखे तो उसे रोकें।
UP विधानसभा के सदन में एक माननीय विधायक जी ने गुटखा खाकर वहीं थूक दिया.
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) March 4, 2025
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा:“मैने CCTV में उन्हें देखा है और मैं उन्हें अपमानित नहीं करना चाहता लेकिन वो आकर मुझसे मिल लें, कार्पेट का खर्चा माननीय सदस्य से ही वसूला जाएगा”.#UP pic.twitter.com/Ui09qgfOVS
सतीश महाना ने कहा कि अगर वो विधायक खुद कबूल कर ले तो अच्छा, वरना उन्हें बुलवाना पड़ेगा। ये घटना मंगलवार (4 मार्च 2025) को हुई, जब बजट सत्र चल रहा था। बुधवार (5 मार्च 2025) को विधानसभा सत्र का समापन हो जाएगा।