Tuesday, March 4, 2025

UP विधानसभा में ‘माननीय’ ने गुटखा थूका, स्पीकर सतीश महाना ने कराई सफाई: कहा- ऐसा करने वाले को मैंने CCTV में देख लिया है, वे खुद आकर मान लें गलती

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक विधायक ने सदन के अंदर पान मसाला खाकर थूक दिया। ये बात खुद स्पीकर सतीश महाना ने बताई। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुबह उन्हें इसकी सूचना मिली तो वे खुद आए और जगह साफ करवाई। सतीश महाना ने CCTV फुटेज में उस विधायक को देखा, लेकिन उनका नाम नहीं बताया।

विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने कहा, “मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता, पर जिसने किया, वो मुझसे मिले।” स्पीकर ने सभी 403 विधायकों से अपील की कि विधानसभा को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई ऐसा करता दिखे तो उसे रोकें।

सतीश महाना ने कहा कि अगर वो विधायक खुद कबूल कर ले तो अच्छा, वरना उन्हें बुलवाना पड़ेगा। ये घटना मंगलवार (4 मार्च 2025) को हुई, जब बजट सत्र चल रहा था। बुधवार (5 मार्च 2025) को विधानसभा सत्र का समापन हो जाएगा।